Monday, January 25, 2021

सुपर ओभर में पुलिस इलेवन ने प्रतिनिधि इलेवन को हराया

भगवानपुर(वैशाली) संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। गणतंत्र दिवस के पुर्व संध्या पर एलएन काॅलेज भगवानपुर में समाजिक सौंदर्य क्रिकेट प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पत्रकार इलेवन, पुलिस इलेवन , सविल प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि इलेवन की टीम ने भाग लिया। पहला मुकाबला सविल प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के बीच खेला गया। जिसमें जनप्रतिनिधि की विजयी रही ।जनप्रतिनिधि इलेवन की ओर से लालगंज के  विधायक संजय सिंह ने छह रन बनाए। जबकि सिविल प्रशासन की ओर से  बीडीओ अमरजीत कुमार एवं सीओ नंद किशोर प्रसाद निराला ने अच्छी बल्बाजी कर पुराने जमाने की याद को ताजा किया ।प्रतियोगिता का दुसरा मुकाबला पुलिस और पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया जिससे पुलिस इलेवन की टीम विजयी रही । जबकि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस इलेवन एवं जन प्रतिनिधि के बीच खेला गया। प्रतिनिधि इलेवन ने  निर्धारित 10 ओवरों में 80 रन  बनाया जबाब में पुलिस इलेवन ने 80 रन बनाकर मुकाबला टाई कर दिया।तब सुपर ओभर में पुलिस इलेवन ने प्रतिनिधि इलेवन को पराजित कर मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता का  सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  पुर्व थाना अध्यक्ष चंद्र भुषण शुक्ला को चुना गया। जबकि बेस्ट बौलर एवं बैट्स मैन का अवार्ड पुलिस इलेवन के रामप्रवेश मंडल को दिया गया। प्रतियोगिता का आयोजन भगवानपुर थाना पुलिस के द्रारा किया गया जबकि प्रयोजक डा सीबी रमण विश्व विद्यालय , आरएसपीएल,मुखिया शिव प्रसाद सुमन उर्फ शिव शंकर कुशवाहा, प्रमुख बैधनाथ चौधरी मुखिया पति विजय राम समाजसेवी सुनील सिंह एवं प्रमोद सिंह रोहुआ आदि के सौजन्य से  किया  गया । 


No comments:

Post a Comment