नगीना दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील प्रभारी लियाकत मलिक।/
यूं तो वितरण हर कोई करता है कोई खाना वितरित करता है एक शख्स ऐसा भी जो नगीने की सड़कों पर निकल कर रात की ठंड में गरीब और बेसहारा लोगों का सहारा बनता है जो बैठकर उनके पास उनके दुख और दर्द को साझा करता है जो उन्हें बताता है आप अकेले नहीं हैं आपका बेटा आपका भाई परवेज बार्शी हर समय आपके लिए आपके दुख दर्द को बांटने के लिए तैयार बैठा है ऐसा ही तब हुआ जब कड़कड़ाती ठंड और आसमान से बरसती बारिश में रात के अंधेरे में सड़क पर निकले नगीना के युवा नेता परवेज पासी और सड़क किनारे फुटपाथ पर बेसहारा और बे आसरा बैठे लोगों को कंबल उड़ाया और उन्हें ठंड से बचने का जरिया दिया परवेज पासी नेक दिल इंसान ही नहीं बेसहारों का सहारा है जो ढूंढ ढूंढ कर गरीब लोगों की मदद करते हैं जो मजलूम के साथ वह बेसहारा गरीबों की आवाज बन जाते हैं परवेज पाशी नगीना का चमकता दमकता वह शख्स है जिसने नगीने के भ्रष्टाचार को खत्म करने में शासन प्रशासन की नींद उड़ा दी है तभी तो नगीने के लोगों की दिलों की धड़कन बन चुके हैं पाशी
No comments:
Post a Comment