तिरंगा हमारी शान है
तिरंगा हमारी जान है ।।
अनमोल धरोहर हमारी
यह तो हमारा मान है ।
तिरंगा अक्षुण बना रहे
सिर कर देंगे कुर्बान हे ।
ऊँचा रहे मस्तक इसका
विश्व में सबसे महान है ।
कुदृष्टि डालेगा इस पर
कर देंगे मर्दन मान हे ।
हुए अनेकों लाल शहीद
अपने तिरंगे की शान हे ।
झुकने न देंगे तिरंगा को
जब तक शरीर में प्रान है ।
आओ मनायें गणतंत्र
अपने देश की पहचान है ।
अपने लोकतंत्र पर हम
सदा करें गर्वित गान हे ।
फहराकर नभ में तिरंगा
दम भरते मन अभिमान हैं
No comments:
Post a Comment