अयोध्या टाइम्स थाना प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता
निचलौल/महाराजगंज। आज निचलौल क्षेत्र के दोपहर में ठूठीबारी के किशुनपुर गांव के सिवान में बारहसिंघा दिखने से लोगो में हड़कंप मच गया। लोगो से डर कर वह भागकर नदी की तरफ जाने लगा जिससे वह एक नाले में गिर गया।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ठूठीबारी क्षेत्र के किशुनपुर से एक बारहसिंघा जोकि पास के जंगल से भाग कर आया था। चूंकि ठंडी हवा ज्यादा तेज थी इस कारण से भाग कर आग की तलाश में आया था।
मौके पर मीडिया के लोगो ने स्थानीय प्रशासन को सुचना देकर व वन विभाग की टीम ने उस बारहसिंघे को जंगल में छोड़ दिया गया है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ठूठीबारी क्षेत्र के किशुनपुर से एक बारहसिंघा जोकि पास के जंगल से भाग कर आया था। चूंकि ठंडी हवा ज्यादा तेज थी इस कारण से भाग कर आग की तलाश में आया था।
मौके पर मीडिया के लोगो ने स्थानीय प्रशासन को सुचना देकर व वन विभाग की टीम ने उस बारहसिंघे को जंगल में छोड़ दिया गया है।
No comments:
Post a Comment