दैनिक अयोध्या टाइम्स
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत अध्यक्ष सभा कक्ष मे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियो के खाते मे धनराशि पहुंचाए जाने को लेकर लाइव टेलीकॉस्ट सुनने लाभार्थी उमडे दिखे। सीएम के लाइव टेलीकॉस्ट के जरिए आवास योजना को लेकर लाभार्थियों से पारदर्शिता पर जोर दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने इस मौके पर आये लाभार्थियो से कहा कि वह पीएम आवास की धनराशि का स्वविवेक से उपयोग करें। वहीं ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने लाभार्थियों से कहा कि योजना के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि मे लाभार्थी किसी बिचौलिये को अनुचित लाभ न पहुंचने दें। ईओ सुभाषचंद्र ने स्पष्ट कहा कि यदि आवास योजना मे किसी भी प्रकार लाभार्थियो को परेशान करने की कोशिश की गई तो ऐसे दोषियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होने लाभार्थियो से अपनी समस्या के संदर्भ मे कार्यालय को अवगत कराए जाने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया।
No comments:
Post a Comment