मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संबाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स.ज़िले में अपराधियों का भी लगातार तांडव जारी है इसी क्रम में बेखौफ बदमाशों ने सोए हुए अवस्था में एक सब्जी के विक्रेता को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया । मामले में परिजनों ने बताया कि जब घर से उठकर आये तो देखा कि उनका पति की मौत हो गई है और इसकी जानकारी भी पुलिस को दिया गया है और घटना में किसी प्रकार के विवाद नही होने की जानकारी दी है।
मामला मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र पानापुर ओपी क्षेत्र के रमतोमहा गांव की है । हत्या के इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक रमतोमहा गांव के निवासी रामेश्वर पंडित लगभग (60 वर्ष) अपने घर के बरामदे पर सोए थे और अपराधियों ने सोए अवस्था में ही गोली मारकर हत्या कर दी।इस मामले की जानकारी के बाद पानापुर ओपी पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है एवं शव को मेडिकल कॉलेज में ही पोस्टमार्टम में भेजकर अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है।वही पर इस घटना के ही बाद मृतक के परिजनों में भारी चीख-पुकार मची रही ।
No comments:
Post a Comment