Friday, January 8, 2021

महुआ बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की कवायत शुरु


 महुआ(वैशाली)अनुमंडल संवाददाता.दैनिक अयोध्या. टाइम्स।महुआ बाजार को आये दिन भिषण सड़क जाम से अब जल्द ही निजात मिल जाएगी।इसके लिए महुआ नगर परिषद कार्यालय द्बारा महुआ बाजार की सड़कों के चौड़ीकरण करने का कार्य की दिशा मे पहल शुरु कर दिया गया है।इस संबंध मे पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया की महुआ बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी महुआ के निर्दशानूसार महुआ बाजार की सड़क को चौड़ीकरण कृने की प्रक्रिया के पहले चरण मे सड़क के दोनो किनारे मापी कराकर संबंधित दूकानदार को नोटिस दे दी गयी है।जल्द ही सड़क का चौड़ीकरण होते ही महुआ बाजार मे प्रतिदिन लगने वाले सड़क जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

No comments:

Post a Comment