कानपुर: (Dainik Ayodhya Times )क़िदवई नगर सीआरसी के जर्जर प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मनगर, मालवीय नगर (डूडा ),तोडकपुर,क़िदवई नगर तृतीय नारायनपुरवा,बिनगवा विद्यालयों का बहुत जल्द नवीनीकरण होने वाला है बीईओ जगदीश श्रीवास्तव ने प्रधानआध्यापक से सूचना प्राप्त करके अवगत कराया। बीईओ जगदीश श्रीवास्तव ने क़िदवई नगर सीआरसी के प्रधाअध्यापक की मीटिंग ली मीटिंग में एमडीएम स्वेटर व जर्जर विद्यालय आदि की सूचना ली गई।स्वेटर प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक छात्रों को भी बटना अनिवार्य है।प्रधाअध्यापको ने बीईओ को अवगत कराया कि एमडीएम व स्वेटर सिर्फ उन्हीं बच्चों को प्राप्त नही हो पाया है जो बच्चे गांव या अन्यंत्र चले गये है वापस आने पर अतिशीघ्र छात्रों के दे दिया जाएगा।बीईओ ने प्रधाअध्यापको को निर्देश दिए कि क़िदवई नगर के समस्त विद्यालयों के समस्त छात्रों के अभिवावकों से सम्पर्क करके एमडीएम व स्वेटर का प्राप्ति का प्रमाणपत्र अतिशीघ्र लेकर कार्यालय को प्राप्त कराए।
No comments:
Post a Comment