अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार
महाराजगज। नगर पालिका परिषद महाराजगज ने नगरवासियों को एम्बुलेंस की सौगात दी।जिसका आज सदर विधायक जयमंगल कन्नैजिया ने विधिवत पूजन अर्चन कर रवाना किया। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहाकि नगर वासियों को अब परेशान नही होना पड़ेगा मरीज को नजदीक के अस्पताल तक पहुचाने में एम्बुलेंस का सदुपयोग होगा। यह नगर के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहाकि नहर के लोगो के लिए बड़ी उपलब्धि है। कोई नगरवासी अपने बीमार परिजन को अस्पताल ले जाने के लिए एक फोन करेगा एम्बुलेंस उसके दरवाजे पर पहुचेगी। उन्होंने कहाकि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र तक नि:शुल्क सेवा रहेगी जबकि गोरखपुर जाने के लिए कुछ धन देना होगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी आलोक सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, सभासद व नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र , सभासद प्रदीप गौड़, सिनोद कुमार, वीरेंद्र लोहिया, आकाश श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, संतोष पटेल, मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा ,संजीव शुक्ल के अलावा नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment