Tuesday, January 12, 2021

डॉ. विवेक दीक्षित ने जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लिया आशीर्वाद

सुनील कुमार गुप्ता

बहराइच। किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच के रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष/ एसोशिएट प्रोफेसर और राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विवेक दीक्षित ने अपने जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर कई गणमान्य मनीषियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. दीक्षित ने इस क्रम में किसान महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह से आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. विवेक दीक्षित एक विद्वान शिक्षक के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। जनपद के विकास संबंधी हर मुहिम में वे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उनके जन्मदिवस पर कल विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। कार्यक्रमों का शुभारंभ कल प्रातः काल ही उनके आवास पर ईश्वर उपासना और हवन के साथ होगा। इस अवसर पर वे गरीबों को दान भी देते रहे हैं वह परंपरा कल भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment