राजापाकर( वैशाली )संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।
राजापाकर प्रखंड के राजापाकर बेलकुंडा रोड अंतर्गत सूरत पुर के पास अपराहन 3:00 बजे ट्रक एवं बाइक के जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दूसरा घायल हो गया है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की अपराहन 3:00 बजे के लगभग राजापाकर की ओर से बालू लदा ट्रक जे एच 01 एम2097 बेलकुंडा की ओर जा रही थी। वही बाइक सवार बेलकुंडा से राजापाकर की ओर आ रहा था । बाइक सवार तेज रफ्तार में तथा ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाइक चला रहे व्यक्ति को गहरा हेड इंजुड़ी हो जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया है। घायल युवक ने बताया कि वह बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर नावानगर निवासी दरोगा भगत का पुत्र संतोष कुमार 20 वर्ष है जबकि मृत व्यक्ति हाजीपुर के बागमाली निवासी शंकर पासवान का पुत्र विनय पासवान 35 वर्ष है।मृतक विनय पासवान घायल संतोष कुमार का फुफेरा बहनोई लगता है ।दोनों बेलकुंडा से किसी रिश्तेदार को मकर संक्रांति का सौगात पहुंचा नवानगर वापस हो रहा था कि घटना घटी ।समाचार भेजे जाने तक मृतक विनय पासवान का शव स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में ही पड़ा था। कोई परिजन नहीं पहुंच सका था ।घटनास्थल महुआ थाना में पड़ता है महुआ थाना की भी पुलिस 2 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंच सकी थी ।जबकि सूचना पाते ही राजापाकर थाना अध्यक्ष नौशाद आलम ,एसआई संजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंच चुके थे।
No comments:
Post a Comment