तुम संसद से होते जा रहे हो
क्यों तहजीब खोते जा रहे हो
तुम्हारी हवा अब दिल्ली सरीखी हो चली है
तुम्हारी रेवड़ी तिल्ली सरीखी हो चली है
शहरों में भी तुम गांव से लगते थे हमको
चिलकती धूप में भी छांव से लगते थे हमको
यहां हर शख्स ही खुद में भिखारी हो चला है
नवाबों का शहर अब तो शिकारी हो चला है
इमारत को यहां फिर से सजाया जा रहा है
तुम्हारी शान में बाजा बजाया जा रहा है
यहां पर गंज है, बागें वही हैं
बहुत से पेड़ पर शाखें नहीं है
मुकदमें बहुत सारे अब यहां दायर हुए हैं
वही तहजीब लौटा दो जहां शायर हुए हैं
No comments:
Post a Comment