Friday, January 15, 2021

मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य पर आयोजित खिचड़ी भोज मे क्षेत्रीय लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद, कवि सम्मेलन का लिया आनंद

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


प्रतापगढ़ ।मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के रसूलपुर गुलरहा मे आयोजित हुआ खिचड़ी भोज एंव कवि सम्मेलन । खिचड़ी भोज कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के बहुत से ग्रामवासी और आस - पास के ग्राम - सभा के लोगों ने खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया । खिचड़ी भोज के दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्रीय कवियों मे हरिवंश शुक्ल शौर्य, अनूप त्रिपाठी, आदि ने एक से बढ़ कर एक सामाजिक एकता को एक सूत्र मे परिलक्षित करने वाली कविताएं पढ़कर जहां एक ओर विश्व बन्धुत्व की अलख जगाने का प्रयत्न किया वहीं पर हास्य एंव व्यंग्यकार के कवि राधेश पान्डेय ने लोगों को कड़ाके के ठन्ड मे  हंसी के ठहाके लगाने व ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । इस दौरान मुख्य रुप से कार्यक्रम मे पधारे समाजसेवी संजय शुक्ल, समाजसेवी वल्लभ पान्डेय, जिला पंचायत‌ सदस्य भीमसेन सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश दुबे आदि ने अपने - अपने विचार रखते हुए सामाजिक एकता के उद्देश्य से गांव मे विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहे सरसमरता भोज कार्यक्रम की सराहना किया । गांव मे आयोजित खिचड़ी भोज की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश दुबे ने किया संचालन साहित्यकार एंव पत्रकार अनूप त्रिपाठी ने किया ।संयोजन हिन्दू समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने किया । इस दौरान अनुराग तिवारी, त्रिभुवन नाथ पान्डेय, प्रभाकर तिवारी, शशांक तिवारी, मनीष तिवारी, मनीष मिश्र, प्रदीप तिवारी, राहुल तिवारी, सत्यम तिवारी, प्रवीण सिंह, नीरज सिंह, नागेश सिंह, अभिजीत‌ तिवारी, अमित, निशान्त अजय मिश्र, शिवम, सुशान्त त्रिपाठी, जनंमेजय सिंह आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment