आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एसवीएस रंगाराव ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु दिनांक 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होने के दृष्टिगत मंडल के जनपदों में कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज प्रबंधन, उसके ट्रांसपोर्टेशन तथा वैक्सीनेशन केंद्रों की सुरक्षा प्रबंधन आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जनपदों में पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। अपर आयुक्त न्यायिक श्री राकेश चंद्र शर्मा जनपद गोंडा, अपर आयुक्त प्रशासन श्री कमलेश कुमार सिंह बहराइच, संयुक्त विकास आयुक्त श्री वीपी पांडे बलरामपुर तथा उपनिदेशक पंचायत श्री एसएन सिंह जनपद श्रावस्ती के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
आयुक्त ने निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारी आवंटित जनपद में वैक्सीनेशन की समस्त व्यवस्थाओं का पयर्वेक्षण करेंगे तथा को- विन ऐप को भी परखेंगे कि कार्य कर रहा है अथवा नहीं। उन्होंने अपेक्षा की है कि नोडल अधिकारी अपनी रिपोर्ट उन्हें समय से उपलब्ध कराएंगे।
No comments:
Post a Comment