दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रतापगढ़ । आल इन्डिया टीचर्स एन्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एशोशिएशन ( अटेवा ) के पदाधिकारियों एंव शिक्षकों ने प्रतापगढ़ के लालगंज स्थित रामअंजोर इन्टर कालेज मे अपने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक कर बनायी रणनीति । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके एंव डा.राम आशीष सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ । पुरानी पेंशन बहाली किए जाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि को रुप मे पहुचे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का प्रतापगढ़ के अटेविंयस एंव महिला विंग सह संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान जिला महामन्त्री उमेश मिश्र ने कहा कि अटेवा का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली एंव निजीकरण का विरोध करना है । उन्होने आगे कहा कि हमारी मांग तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही होता ।डा.नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि अटेवा ने पुरानी पेंशन को कब्र से निकालकर विभिन्न संगठन के मांग पत्रों मे एक नम्बर पर लाया है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी ने कहा कि आज नौजवान शिक्षक, कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है, नौकरियों का भी निजीकरण हो रहा है जो कर्मचारी परिवारों के साथ घोर अन्याय है जिसे कोई भी कर्मचारी बर्दाश्त नही करेगा ।कार्यक्रम के दौरान आल टीचर्स एन्ड इम्पलाइज संगठन वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र.के सह संयोजक कृपा शंकर पाण्डेय, मनोज पान्डेय, प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी दानिश इमरान एंव राष्ट्रीय आई.टी.सेल संजय पटेल, रमेश गौड़, जिला संयोजक सी.पी, लालमणि यादव, रश्मि गुप्ता आदि ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अपने - अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अन्त मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य सुनील शुक्ल ने आए हुए अतिथियों एंव शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान अटेवा के संगठन मन्त्री वरुण सिंह, संजय यादव, मो. इमाम अली, संगठन मन्त्री रवीश कुमार यादव, राजेश मौर्य, विजय शंकर गुप्ता, लालगंज संयोजक अजय त्रिपाठी, रामपुर संयोजक पंकज त्रिपाठी, श्याम तिवारी, संजीव तिवारी, अरविन्द पाण्डेय, संजीत श्रीवास्तव, शिवशक्ति मिश्र, दीपक पाण्डेय, राजेश मिश्र, डा. अरुण कुमार रत्नाकर, अखिलेश प्रताप, राज करन, लक्ष्मणपुर संयोजक जमील अहमद, कमल किशोर, नीरज सिंह, मंगरौरा प्रभारी रामलाल गुप्ता, अभिषेक मिश्र आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment