संवाददाता रणविजय सिंह यादव
प्रतापगढ़ ।
गरीबों एवं असहायों की कसौटी पर खरा उतर सकूं इसके लिए मैं हर समय रहूंगा प्रयासरत रहूंगा। यह बातें समाजवादी पार्टी के नेता शेर बहादुर यादव ने जाजापुर में आयोजित कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि अपने जीवन को गरीबों के खुशहाली के लिए समर्पित कर उनके सुख दुख में अपने आप को शारीक रखता हूं । रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाजापुर में कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती है उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा को जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पडे बहुत से गरीब सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कापते रहते हैं। ऐसे कई लोग जो गरीबों की पीड़ा समझते हैं।
इसी क्रम में गरीबों की पीड़ा समझने वाले समाजसेवी रानीगंज विधानसभा में अगर किसी का नाम आता है तो सबसे पहले पंकज मिश्रा जी का नाम आता है। उन्होंने जात न पात देखकर हर वर्ग के लोगों को कबंल से लेकर हर जरूरत की चीजों से मदद करते हैं ।
रानीगंज विधानसभा में बहुत ही कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाले सपा नेता शेर बहादुर यादव के अनुरोध पर पंकज मिश्रा जी के आदेश पर सूरज त्रिपाठी ने सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किए। सपा नेता शेर बहादुर यादव जी के निवास जाजापुर मे ग्राम वासियों ने कबंल पाकर दिल की गहराइयों से पंकज मिश्रा को आशीर्वाद दीये और शेर बहादुर यादव ने कहा हम पंकज वादी हैं और हम रहेंगे। नेता जी कहा कि मैं आप की सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान समर बहादुर यादव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश यादव कामता प्रसाद गौतम हीरालाल गौतम सुखराजी उतरहिया कजरहा आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment