पुलिस ने तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज की रिपोर्ट
पिनाहट ।थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा मोहल्ले में एक शौहदे ने कक्षा नौ की छात्रा का जीना दुश्वार कर दिया है। शौहदा कक्षा नौवीं की छात्रा के पीछे पिछले 6 माह से पड़ा हुआ है। छात्रा जब भी सामान लेने बाजार जाती तो उसका पीछा करता है।तो कभी छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ मरोड़ देता है। परिजनो के डर की वजह से कक्षा नौवीं की नाबालिग छात्रा ने इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं दी। हद तो तब हो गई जब शौहदा घर में कूद गया। और नाबालिग छात्रा को घर में अकेला पाकर उसे चारपाई पर दबोच लिया। और कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म करने लगा। चीख पुकार की आवाज सुन किशोरी का छोटा भाई आ गया ।भाईको देख आरोप शौहदा दीवार फलांग कर भाग गया ।पीड़ित ने थाना पिनाहट में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला पिनाहट कस्बा क्षेत्र का है ।पिनाहट कस्बा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय कक्षा नौ की एक छात्रा के पीछे कस्बे का ही एक शौहदा पड़ा हुआ था।शौहदा छात्रा से आऐ दिन छेड़छाड़ करता। और बाजार और कोचिंग के लिऐ आते जाते समय उस पर कमेंट करता था ।और कभी कभार तो राह चलते उसका हाथ भी मरोड़ देता था ।नाबालिग छात्रा दबंग की दबंगई व बदनामी के डर से चुप रह जाती। और इस तरह शौहदेके डर से नौ वीं की छात्रा घर में कैद हो गयी।हद तो तब हो गई जब सोमवार को नाबालिग छात्रा के माता पिता बीमार भैंस को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले गए ।इस बात की जानकारी किसी तरह शौहदे को हो गयी। और मौका पाकर शौहदा घर में कूद गया।और किशोरी को चारपाई पर दबोच लिया ।और उसके कपड़े फाड़ दिए ।और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा ।इस पर किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया ।शोरगुल की आवाज सुन किशोरी का छोटा भाई मौके पर आ गया ।छात्रा के छोटे भाई को देख आरोपी युवक दीवार फलांग कर भाग गया ।वहीं पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी ।सूचना मिलते ही परिजन किशोरी के साथ थाना पिनाहट पहुंचे। और आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं परिजनों का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
वहीं थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार का कहना है कि तहरीर आ गई है ।मामले की जांच चल रही है ।मामला मेरे संज्ञान में है।
No comments:
Post a Comment