भगवानपुर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स.भगवानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना उन्मुखी कार्यक्रम का हुआ
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय से आए मुख्य अतिथि एनएसएस के समन्वयक डॉ बिरेंन्द्र चौधरी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता, डॉ मिहिर प्रताप सिंह, हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ रणवीर कुमार राजन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर वीणा ने में संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रचार्य डॉ सुनीता गुप्ता ने कहीं की एनएसएस के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर बनते हैं. युवाओं को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी जरूरत है, जो एनएसएस के उन्मुखी कार्यक्रम के माध्यम से मिलता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रणवीर कुमार राजन ने कहा कि सन् 1969 में ही 33 विश्वविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम शुरू हुआ था. एनएसएस के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है. शिक्षा के माध्यम से ही मानव का विकास संभव है. वही मुख्य अतिथि डॉ बिरेन्द्र चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में 56 इकाइयों में राष्ट्रीय युवा सप्ताह चल रहा है. जिस का समापन 19 जनवरी को होना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज के आसपास के किसी एक गांव को गोद लेकर हमारे एनएसएस के युवा उक्त गांव का उन्मुखीकरण करेंगे. युवा ही देश का भविष्य है. देश और राष्ट्र को बचाने में राष्ट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका होती है. एनएसएस विश्वविद्यालय की स्वतंत्र इकाई है. छात्र अपनी स्वेच्छा से राष्ट्रीय सेवा योजना में भाग ले सकते हैं. कार्यक्रम को कॉलेज के प्राध्यापिका डॉ रश्मि कुमारी, डॉ शशि भूषण कुमार, डॉ मिहिर प्रताप सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार मणी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीणा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment