Saturday, January 23, 2021

सपा की सरकार बनाने में लगातार रानीगंज क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं

सपा नेता शेर बहादुर यादव


संवाददाता शिव कुमारी यादव
रानीगंज / प्रतापगढ़ ।

प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं सपा नेता शेर बहादुर यादव रानीगंज विधानसभा में कम उम्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर यादव लगातार दर्जनों ग्राम पंचायतों का भ्रमण करके समाजवादी पार्टी के नीतियों को लोगों को बीच में बता कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपील कर रहे हैं। शेर बहादुर यादव ने रानीगंज  विधानसभा में कहा कि रानीगंज से सपा का प्रत्याशी कोई भी हो हम अखिलेश यादव जी के काम पर और पार्टी के नाम पर वोट देंगे। हमें जाति पात नहीं देखना है हमें साइकिल चुनाव चिन्ह देखना है और अपने प्रत्याशी को अच्छे वोट से जीता कर विधानसभा पहुंचाना है उन्होंने कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार में जो काम हुए हैं वहीं भाजपा सरकार फीता काटकर अपना बताती है हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार में डायल हंड्रेड 1090 लैपटॉप लोहिया आवास कन्या विद्याधन 108 जैसे सैकड़ों काम हुए हैं जो भाजपा सरकार अपना बताती है ।
हम आपसे अनुरोध करने आए हैं कि फिर से आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बना देना और अखिलेश जी को  मुख्यमंत्री बना देना है।
और अपने विधानसभा के प्रत्याशी को अच्छे वोटों से जीताकर  विधानसभा पहुंचा देना।इस मौके पर विनय यादव अजीत यादव नीतीश सरोज राजेश यादव कामता प्रसाद गौतम  का  रामराज गौतम कई समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment