दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रदीप मिश्रा
प्रतापगढ़ पट्टी
कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रेडीगारापुर मार्ग पर भरोखन गांव के निकट बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। नाराज ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया और कस्बे के चमन चौराहे पर ट्रक जाम में फंसी तो खलासी और चालक ट्रक छोड़कर भाग निकले। इतने में पीछे से पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक को खाली देखकर अपना गुस्सा ट्रक पर ही उतारना शुरू कर दिया और ट्रक के कांच तोड़ दिए। कोतवाली क्षेत्र के धूई गांव निवासी अमन तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी 22 अपनी बाइक से पट्टी तहसील मुख्यालय से घर जा रहे थे। रास्ते में भरोखन गांव के निकट ट्रक ने उनकी बाइक में साइड मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आई। हादसा होते देख ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। हादसे से नाराज लोग ट्रक का पीछा करने लगे। कस्बे के चमन चौराहे पर जाम में फंसने पर ट्रक चालक और खलासी ट्रक को छोड़कर भाग निकले। बवाल की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीण वहां से निकल गए ट्रक को कोतवाली पुलिस ले गई।
No comments:
Post a Comment