दैनिक अयोध्या टाइम्स
ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद
अहमदाबाद गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है भाजपा कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया भी तेज कर दी है अहमदाबाद में भाजपा और कांग्रेस के कई सीनियर काउनसिलर चुनाव लड़ना नहीं चाहते तो कई नेता अपने परिवार के सदस्यों को टिकट देने की सिफारिश कर रहे हैं इसी बीच अहमदाबाद कांग्रेस के विधायक और काउंसिलर इमरान खेड़ावाला ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है उन्होंने कहा कि पार्टी कहेगी तो भी फिर से काउंसलर का चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के विधायक और जमालपुर बोर्ड के निर्दलीय काउशिलर इमरान खेडा वाला ने अगले महीने होने वाले अहमदाबाद महानगरपालिका का चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है उनका कहना है कि कारपोरेशन का चुनाव लड़ने से उनकी पार्टी मजबूत होगी इमरान खेड़ावाला ने कहा की खाडिया में मतदाताओं का कहना है कि वह फिर चुनाव लड़े और अब कांग्रेस की तरफ चुनाव मैदान में उतरे अगर बे चुनाव मैदान में उतरते हैं तो इसका सीधा फायदा जमालपुर खाडिया और बहेरामपुरा में कांग्रेस को होगा खाडिया में 45 साल से भाजपा के कार्पोरेटर चुने जाते हैं खाडिया बोर्ड में लड़ने से पूरी पैनल कांग्रेश जीत शक्ति है विधायक के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है इसलिए इसका प्रभाव पड़ सकता है उनका कहना है कि पार्टी अगर चुनाव लड़ने की अनुमति देती है तो भी जरूर चुनाव मैदान में उतरेगे गौरतलब है की पूर्व महापौर गौतम शाह चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके है खाडिया जमालपुर के पूर्व विधायक भूषण भट्ट अपने पुत्र के लिए टिकट मांगा है पूर्व महापौर अमित शाह ने भी अपने पुत्र के लिए टिकट मांग है
No comments:
Post a Comment