Sunday, January 24, 2021

निराश होकर धरने पर बैठे राजस्व कर्मी व बीच में नायब तहसीलदार

---------------------------------

संवाददाता मनोज अवस्थी
---------------------------------
बहराइच में थाना समाधान दिवस पर सुजौली थाने की अध्यक्षता करने पहुंचे नायब तहसीलदार सुजौली थाना पहुंचते ही थाना एसएचओ ने अपने अपनी कुर्सी का हवस दिखाने लगे। और नायब तहसीलदार के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर झगड़ा होने लगा। नायब तहसीलदार का आरोप है कि थानाध्यक्ष सुजौली विनय कुमार सरोज ने नायब तहसीलदार विनीत सिंह के साथ अभद्रता करने और उन्हें कुर्सी पर नहीं बैठने दिया गया। विवाद के दौरान हंगामा करते हुए थानाध्यक्ष ने अपनी सारी हदें पार कर नायब तहसीलदार को थाने से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष सुजौली के इस व्यवहार आहत से सभी राजस्व कर्मी नाराज होकर तहसील मिहींपुरवा(मोतीपुर) के लेखपाल सहित धरने पर बैठ गए न्याय की पुकार करने लगे।

No comments:

Post a Comment