जनपद मधुबनी: अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के अंसार चौक अंधरा गाँव के युवा साहित्यकार मो. जमील को देश के अति प्रतिष्ठित संस्थान साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में उत्तराखंड इकाई लोकार्पण छंदोत्सव में मधुर एवं छंदबद्ध काव्य प्रस्तुति हेतु साहित्य संगम संस्थान के अध्यक्ष राजवीर मंत्र जी एवं सह अध्यक्ष कुमार रोहित रोज जी और मंच के मिडिया प्रभारी मिथलेश सिंह मिलिंद जी, मंच के प्रमाणन अधिकारी सोनी गौतम जी ने आदित्यवार रात्रि आठ बजे हिमवंत सम्मान से विभूषित किया। जमील हिमवंत सम्मान पाकर साहित्य संगम संस्थान के प्रति आभार ज्ञापित किया। जमील की सम्मानित होने की ख़बर साहित्यानुरागियों तक जैसे ही पहुंची बधाई देने का सिलसिला आरंभ हो गया। प्रथमतः जमील के पिता वाट्सन मध्य विद्यालय मधुबनी के सेवानिवृत्त शिक्षक मो. नूरुद्दीन जी, औरंगाबाद के सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक गोपेन्द्र कुमार गौतम जी, भौआड़ा मधुबनी के उर्दू के प्रख्यात शायर ओसामा आकिल जी, मुजफ्फरनगर के लेखक महेश राठौर सोनू जी, लखीमपुर उत्तर प्रदेश के व्यंग्यकार सुरेश सौरभ जी, जौनपुर के युवा लेखक अंकुर सिंह जी, उर्दू के युवा साहित्यकार मो. सबीहुद्दीन जी और जमील के बड़े भाई मो. नफीस ने जमील के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ज्ञातव्य हो कि जमील की रचनाएं देश-विदेश की पत्र पत्रिकाओं में नित छपती रहती हैं।
No comments:
Post a Comment