गोरौल(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स. फिट इंडिया मूवमेंट को धरातल पर आंदोलन का रूप देने के लिए हम सभी को "फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज" मूल मंत्र को अपनाना होगा । जब हम प्रतिदिन अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए कम से कम आधा घंटा रोज व्यायाम, प्राणायाम, कसरत सहित अन्य शारीरिक गतिविधियों को अपनाएंगे तो हम हमेशा फिट रहेंगे। और जब हम फिट रहेंगे तो हमारा परिवार ,समाज, प्रांत और राष्ट्र भी फिट और उन्नत होगा ।उक्त बाते आर पी सी जे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवर ,गोरौल पर आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के दौरान वक्ताओ ने कहा । कार्यक्रम मे अतिथियो का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने कहा कि आज के व्यस्त जीवन शैली वाले दिनचर्या मे खूद को स्वस्थ्य रखना एक चुनौती है ।इस चुनौती को हम प्रतिदिन योगा व्यायाम और कसरत के लिये समय निकाल कर पुरा कर सकते है ।कार्यक्रम के सम्बंध मे स्काउट मास्टर मनोज कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी तो प्रखंड साधन सेवी कौसर परवेज खाँ ने फिटनेस को लेकर बच्चो सहित शिक्षको से प्रतिदिन शारीरिक श्रम करने का निवेदन किया ।मौके पर बीआरपी व प्रखंड प्रभारी भारत स्काऊट गाईड इकाई गोरौल सह जिला सह सचिव भारत स्काऊट गाईड वैशाली धर्मेंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन मे कहा कि एक सामान्य आदमी को प्रतिदिन कम से कम 3000कदम जरुर चलना चाहिए ।लेकिन सुविधाओ के उपलब्ध होने के कारण हम चलना फिरना कम कर दिये ।घर के काम काज मे भी अब मेहनत नही लगता ।अधिकांश कामो के लिये मसिनो का उपयोग होने लगा ।शारीरिक श्रम नही होने के कारण हम बिमार होने लगे है ।इसलिय बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन फिटनेश का डोज आधा घंटा रोज को अपनाने की जरुरत है ।कार्यक्रम को स्काऊट मास्टर नरेंद्र प्रसाद सिंह ,नोडल शिक्षक हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ,रंजीत कुमार,मथुरा प्रसाद ,प्रेम सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षको ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन स्काऊट मास्टर उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया ।वही धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार शरण के द्वारा किया गया ।मौके पर स्काऊट मास्टर उमेश प्रसाद कुमार सिंह एवं हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व मे दर्जनो स्काऊट गाईड कैडेटस एवं शिक्षको ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र मे फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर जागरुकता रैली भी निकाली ।
No comments:
Post a Comment