Thursday, January 21, 2021

अभी तक चल रहे तीन अपराधी फरार नही हो पा रही है ग्रिप्तारी

राहुल त्रिपाठी संवाददाता संतकबीरनगर।


धर्मसिहवा थाना क्षेत्र में प्रधान के भाई पर हुआ जान लेवा हमला।
धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंवर कवरी के राजस्व गाव करहना मे  प्रधान प्रतिनिधि के भाई को गोरखपुर से किया गया लखनऊ के लिए रिफर।
ग्राम प्रधान के भाई पर हुआ जान लेवा हमला हालत नाजुक देख गोरखपुर मांसी अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने लखनऊ  आई कान अस्पताल के लिए किया रिफर। आई कान अस्पताल लखनऊ मे चल रहा है उपचार
गांव मे भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात स्थित शान्ति पूर्ण बनी हुई है।
थानाध्यक्ष धर्मसिहवा धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया अभी तक तीन लोगो को ग्रिप्तार करके न्यायालय भेज दिया गया है, थानाध्यक्ष ने बताया कि और लोगो की तलाश जारी है मिलते ही उन्हे न्यायालय भेज दिया जायेगा। चौकी प्रभारी बौरब्यास चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया की लगातार अपराधियो की तलाश जारी है मिलते ही उन्हे हिरासत मे लेकर न्यायालय भेज दिया जायेगा, अपराधियो की जल्द जल्द ग्रिप्तारी करके उन्हे न्यायालय भेजा जाय।

No comments:

Post a Comment