गोरौल(संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर पंचायत स्थित समुदायिक सह पंचायत भवन पर एक दिवसीय स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया. यह आयोजन इंडियन एग्जाम ग्रुप ऑफ़ फाउंडेशन वैशाली ब्लड लाइन के तत्वावधान में किया गया जिसमें 28 यूनिट रक्तदान किया गया. इस कैम्प में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. यहाँ तक की अनुराग विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी सोनिका ने भी शिविर में आकर रक्तदान किया . यह रक्तदान शिविर का आयोजनकर्ता दिव्यांग डॉ संदीप कुमार सागर ने बताया की मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है. दिव्यांग होने के बाद भी लोगो के सेवा में लगे है. कई जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका हूं. जरूरत मंद लोगो के बीच रक्त सहजता से उपलब्ध हो सके. इसके लिये रात दिन लगे है. शिविर में कौशर परवेज खान, रत्नेश कुमार डॉ संदीप,डॉo मिथिलेश कुमार ,नंदकिशोर सिंह, दिलीप,दुर्गाशंकर ,संतोष ,पंकज,सुमित, बिभूति सभी रक्तविर मिलकर रक्तदान किएऔऱ सभी रक्तविरों ने दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही अन्य लोगो से भी रक्तदान करने की अपील की गई है.
No comments:
Post a Comment