बिदुपुर वैशाली संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के रामपुर कुम्हरकोल निवासी नवम वर्ग के छात्र आदित्य राज ने जिले में प्रथम स्थान लाकर अपने परिजनों के साथ प्रखंड एवं गांव का नाम रोशन किया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चकफैज पंचायत कर रामपुर कुम्हरकोल गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह के पुत्र आदित्य राज ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ऑनलाइन आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में 7000 में से 6320 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर कुम्हरकोल के नवम वर्ग के छात्र आदित्य राज ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 16 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच ऑनलाइन माध्यम से आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भाग लिया था।आदित्य राज ने 7000 सवालों में से 6320 अंक प्राप्त किया।आदित्य राज को यह सम्मान मिलने पर जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर किताब एवं बैग आदि देकर सम्मानित किया एवं उसकी हौसला अफजाई की।आदित्य राज के पिता पेशे से किसान है जबकि माता आंगनवाड़ी सेविका है।आदित्य राज तीन भाइयों में दूसरा है।आदित्य राज पढ़ने में बहुत ही मेघावी है वही आदित्य ने बताया कि उसका सपना सिविल सर्विस में जाना है।आदित्य राज के इस कामयाबी पर पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सचिव नवीन कुमार सिंह,संजीत कुमार सिंह,विद्यालय की प्रधानाध्यापक उषा कुमारी,शिक्षक किशलय कांत,सुबोध कुमार,मुकेश चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,आदि सहित अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment