अमित पाठक
पयागपुर अंतर्गत अरुण मेमोरियल इण्टर कॉलेज परिसर में योगी सरकार के निर्देश के क्रम में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित खण्ड स्तरीय ग्रामीण खुली आयु खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी के सुपुत्र विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा योगी सरकार गांव के हर वर्ग के युवाओं को शिक्षा स्वास्थ्य एवं खेल के लिए प्रतिबद्ध है। खेल से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इसलिए सरकार युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रही है। इस अवसर पर प्रधान एवं मण्डल महामंत्री उमाशंकर तिवारी पूर्व प्रधान ददाऊ शुक्ल विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत तिवारी प्रधानाध्यापक दीपक त्रिपाठी सूर्य प्रकाश तिवारी अंकित शुक्ल नीरज शुक्ल अरविंद पाण्डेय सत्यम पाठक मनोज चौधरी ब्लाक कमांडर राज कुमार यादव सहित विभाग पी आर डी के जवान व प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment