कानपुर मे 26 जनवरी पर्व पर दामोदर नगर के
मनकारेस्वऱ पार्क में राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें वीर शहीदों को कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई कवि सम्मेलन पीके फैमिली के संस्थापक वैभव पाठक व अनुन्य अवस्थी द्वारा संचालित हुआ इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय डॉ अंजना कुमार को गया कवि सम्मेलन में डॉक्टर नारायणी शुक्ला,के के अग्निहोत्री,नारायण साडिल्य जी,सुरेश सैनी,शहबाश, तालिब कुमार,सचिन,निरवेश शुक्ला, मृत्युंजय बाजपेयी कवियों ने शिरकत की कार्यक्रम में डॉ अंजना कुमार ने वीर रस में पढ़कर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और देश में अमन व सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की वही दामोदर नगर की सक्रिय जागरूक महिलाओं में कमलेश कटियार, सरला कनौजिया,मंजू यादव, मीरा सचान,अनीता साहू ज्योति राठौर, वर्षा गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया
1 comment:
बहुत ही सुन्दर
Post a Comment