पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
वे टू सक्सेस फाउंडेशन की टीम को कार्यालय पर झंडा रोहन के बाद बच्चों को शिक्षा सामाग्री बाटी और बच्चों को गिफ्ट दिये।और रसूल पुर गाव बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट जा कर बच्चों को शिक्षा सामाग्री बाटी संस्था की टीम निरंतर शिक्षा की ओर अधिक प्रयास कर रही है संस्था के अध्यक्ष मों. शफीक सलमानी जी ने कहा कि बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ना चाहिए जिससे आगे चलकर अच्छा भविष्य बन सके.. कोषा अध्यक्ष जी. मों. साहिल सलमानी जीने बच्चों के के उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की.. सचिव मेराज आलम जी ने कहा शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो हमारे पास हो तो कभी हमको कोई बेवकूफ़ नहीं बना सकता है.. संस्था की टीम ने जा कर बच्चों को गिफ्ट दिए शिक्षा सामाग्री भी बाटी संस्था ने सैयद मोहम्मद हसीब साहब साहब के आईबी इंटर कॉलेज डिस्ट्रिक्ट बाराबंकी में कार्यक्रम किया जिसमें कि मौजूद रहे जनाब मुशीर साहब जनाब शादाब जमाली जनाब असरार साहब श्री मनोज जी व अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment