दर्जनों गांवों में हजारों कंबल का हुआ वितरण
दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रतापगढ़।जिनमें मानवता,दया एवं सेवाभाव नहीं है वह मानव समाज के योग्य नहीं है,मानव एक सामाजिक प्राणी है इन्हीं गुणों के साथ हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए| प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति के प्रति सेवा भाव दिखाया है और जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है| देश में मोदी, प्रदेश में योगी की सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है|
यह बातें सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने पूरेगोसाईं, लच्छीपुर में आयोजित कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही| उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी जी निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं आज उसका बदलाव दिख रहा है| उन्होंने कहा कि जनता ही सबसे बड़ी होती है, जनता ही सांसद, विधायक बनाती है और आज क्षेत्र में जनता का पंकज मिश्रा के प्रति जो प्रेम दिख रहा है वह इनके निस्वार्थ कार्यों का एक सबूत है| पंकज मिश्रा के द्वारा समाजसेवा आज सबके लिए मिसाल बन गई है| अन्य समाजसेवी को भी इनसे सीख लेनी चाहिए| कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी पंकज मिश्र ने कहा कि मुझसे जो कुछ बन पड़ रहा है मैं आप लोगों की सेवा में और भी बेहतर8 करने का प्रयास कर रहा हूं| कहीं भी सामाजिक कार्य में यदि मेरी आवश्यकता हो तो मुझे जरूर बताएं मेरा पूरा सहयोग रहेगा| यह कंबल वितरण मात्र एक बहाना है आप लोगों से जुड़ने का| हम सभी मिलकर अपने अपने स्तर से समाज में सेवा भाव से सक्रिय रहें| उन्होंने सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया| यहां आयोजित कंबल वितरण में पूरेगोसाईं, दरियापुर, सहिजवार, कूराडीह, बीजेमऊ, संडौरा, हरिहरगंज सहित दर्जन भर से अधिक गांवों के हजारों लोगों को कंबल प्रदान किया गया| कार्यक्रम को रमेश मिश्र, रामसमुझ तिवारी, जय किशोर पांडेय सहित लोगों ने संबोधित किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. सीताराम तिवारी, संयोजन सूरज त्रिपाठी व संचालन पं.दिनेश त्रिपाठी ने किया| इस दौरान प्रवेश नारायण मिश्र, पंकज दुबे, आशीष तिवारी, रामचंद्र, वेद प्रकाश, शैलेश पांडेय सहित लोग मौजूद रहे|
No comments:
Post a Comment