Friday, January 8, 2021

लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई युवक विपिन विश्वकर्मा की हत्या का खुलासा,हत्यारे गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 
लखनऊ कमिश्नर डी0के0 ठाकुर के आदेशों पर थाना ठाकुरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना ठाकुरगंज में 5 जनवरी को हुई विपिन विश्कर्मा की हत्या का खुलासा कर दिया गया है साथ ही हत्यारोपी चाचा और भतीजे को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।अभियुक्त सुशील कुमार और ऋषभ यादव को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी  पुलिस ने बरामद कर ली है।आपको बता दें कि 5 जनवरी को विपिन विश्कर्मा की हत्या सरे राह कर दी गई थी जिसके बाद से पुलिस अपराधियों के पीछे पड़ी थी जिसे मुखबिर खास की सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में ठाकुरगंज पुलिस के हाथ ये सफलता लगी है हालांकि अभी शुभम और पवन नाम के दो अभियुक्तों की तलाश जारी है जो फिलहाल भागे हुए हैं।अभियुक्त सुशील और ऋषभ पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 धारा 302/504/32 के तहत ठाकुरगंज थाने में मामला पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।वही ऋषभ का भी आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है जिसपर थाना ठाकुरगंज के अलावा थाना तालकटोरा में भी मुकदमा दर्ज है।
ग्रिफ्तार करने वाली में ठाकुरगंज इंस्पेक्टर राजकुमार , अतिरिक्त इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह , एसएसआई संजय कुमार द्विवेदी , सतखंडा चौकी प्रभारी पवन कुमार मिश्रा , बालागंज चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह , चौकी प्रभारी थाना कैसरबाग जनार्दन यादव , आलोक कुमार सर्विलांस सेल , हे0का0 अमित यादव थाना ठाकुरगंज , हे0का0 शाबाब , का0 शिवम सिंह , का0 नाहर सिंह सर्विलांस सेल , का0 विनय सिंह सर्विलांस सेल कार्यलाय पुलिस उपायुक्त पश्चिम सभी टीम शामिल रही।

 

No comments:

Post a Comment