आसनसोल : आसनसोल नार्थ थाना अंतर्गत रेलपार वार्ड संख्या 21 के शेर तालाब इलाके के एल तालाब में युवक का शव पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर नार्थ थाना पुलिस ने पहुंच कर शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। तालाब के निकट इलाकेवासियों की भारी भीड़ लग गई थी। स्थानीय लोगो ने कहा कि रविवार की रात इलाके में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। उसी दौरान पुलिस की छापेमारी की थी। जहां से कई जुआड़ी भागे थे। मृतक के पास से मोबाइल एवं कुछ नगदी भी बरामद किये गये हैं।आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने कहा कि युवक नशीले पदार्थो का सेवन करता था. संभवत: वह फिसल कर तालाब में चल गया हो.
No comments:
Post a Comment