Tuesday, January 26, 2021

विविध आयोजनों संग धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, चेयरमैन चाँद अली ने फहराया तिरंगा

ब्यूरो रिपोर्ट- अनिल कुमार


अमांपुर/कासगंज। कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। पहली बार कोरोना महामारी से बचाव को लेकर इस बार प्रशाशन के दिशा-निर्देश के बीच कस्बे भर में जन गण मन की रही धूम, जगह-जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम। तिरंगा फहराकर देश की उन्नति और उसकी रक्षा का संकल्प लिया गया। इस के बाद राष्ट्रगान हुआ। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। छात्र छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा हदोस्ता हमारा का तराना गया। भारत माता की जय, वन्दे मातरम, देश के अमर शहीदों के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न विधालयों में बच्चों ने गीत, कविता, झांकीयों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं एवं स्वच्छता प्रकल्प पर आधारित कार्यक्रम प्रमुखता से प्रस्तुत किए गए। अतिथिगणों के द्वारा छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया गया। छात्र - छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कस्बे के नगर पंचायत में व बारहद्रारी स्थित नेहरू पार्क पर चेयरमेन चांद अली के नेतृत्व में सभासदों व गणमान्य नागरिकों ने बैड बाजों के साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर दरवेश फौजी, बबलू यादव सभासद, अरबाज खान, आकाश गुप्ता सर्राफ, शाहरुख खान, आकाश शाक्य,आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत में चेयरमैन चांद अली के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ब्लॉक परिसर में शैलेश यादव व्लाक प्रमुख के द्वारा। कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण किया। श्रीमती फूलवती देवी कन्या इंटर कालेज नगला गुलरिया में प्रेमपाल सिंह एंव प्रबंधक बृजेश वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय विकोरा में भाजपा नेता पुष्पेद वर्मा ने ध्वजारोहण किया।  बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन में प्रधानाचार्य जागन सिंह के द्वारा। कोमल प्रसाद उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य श्रीराम सोलंकी के द्वारा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा, आशीष कुमार के द्वारा। मक्खन लाल इंटर कालेज में प्रबंधक अर्चना गर्ग व प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा के द्वारा। आदर्श बाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में मिजाजी लाल माथुर के द्वारा। अध्यक्षता सौदान सिंह सोलंकी के द्वारा की गई। ज्ञान स्थली शिक्षण संस्थान परिसर में समाज सेविका सुलोचना गुप्ता के द्वारा। गोविंद सिंह शिक्षण संस्थान परिसर में प्रबंधक विनय प्रताप सोलंकी के द्वारा। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य महुरप्यारी के द्वारा। एसएन पब्लिक स्कूल में डा, गीता राजपूत के द्वारा। मदर टेरेसा कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डाॅ जयप्रकाश राजपूत के द्वारा। लोक बाल शिक्षा सदन में व्यवस्थापक श्री अनोखे लाल के द्वारा। सुभाष नगर स्थित बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान के आवास पर भाजपाइयों के द्वारा। उमा सर्वेश जूनियर हाईस्कूल में प्रबंधक परन्तप सोलंकी के द्वारा। निर्मला देवी इंटर कालेज में चेयरमैन चांद अली व प्रधानाचार्य बिजेश शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर में भगवान दयाल वर्मा एवं निरोत्त वर्मा, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगला गुलरिया में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र प्रताप वर्मा, भाजपा नेता बृजेश वर्मा के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा, अवधेश गुप्ता, मोहोर सिंह फौजी, देवेश सिंह, आकाश गुप्ता सर्राफ, तिर्मल वर्मा, श्रीकृष्ण गौतम, श्याम सिंह कन्हैया, भोजराज सिंह, उदयवीर आदि भाजपाईयों के द्वारा विधालय परिसर की साफ-सफाई कर भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में अपना योगदान दिया। फूलवती देवी कन्या इंटर कालेज नगला गुलरिया में मुख्य अतिथि प्रेमपाल सिंह, समाज सेवी अवधेश गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेन्द वर्मा, पूर्व प्रधान रामपाल सिंह राघव, प्रधानाचार्य अनीता वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। राष्ट्रगान के बाद छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया। दिल दिया है जान भी देगें ए वतन तेरे लिए' देशभक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सभागार को देशभक्ति माहौल से सराबोर कर दिया। वही समाज सेवी भाजपा नेता अवधेश गुप्ता के द्वारा गत वर्षो की भांति मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किए जाने के सिलसिले को जारी रखते हुए कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा कुमारी प्राप्ती सिसोदिया   पुत्री रूपेन्द्र निवासी नादरमई को अवधेश गुप्ता, विद्यालय प्रबंधक बिजेश वर्मा, पुष्पेद वर्मा के कर कमलों द्वारा साइकिल व प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वही स्कूल के छात्र छात्राओं को मिष्ठान्न व बिस्कुट वितरण किए गए। वेदराम सिंह इंटर कालेज में भाजपा नेता राज वर्मा एवं प्रधानाचार्य आदित्य वर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कुसमा देवी महाविद्यालय में प्रबंधक जवाहर सिंह प्रतिहार व संतोष सक्सेना के द्वारा। सर्वहितकारी इंटर कॉलेज जसूपुरा में प्रधानाचार्य आदेश मिश्रा के द्वारा। प्राथमिक विद्यालय वारानगर में प्रधानाचार्य अर्चना सक्सेना के द्वारा। राजवीर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में सरपंच डाॅ, कालीचरन वर्मा व नन्नू वर्मा प्रधानाचार्य के द्वारा। मीरा देवी मेमोरियल इंटर कालेज बनूपुरा में चेयरमेन चाँद अली, व प्रबंधक कमल पांडेय के द्वारा ध्वजारोहण कर देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर चेयरमेन चांद अली ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्ति के जीवन से अवगत कराया गया। प्रबंधक डाॅ कमल पांडेय के द्वारा चेयरमैन चांद अली को फूलमाला पहनाकर और शाॅल उड़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment