दैनिक अयोध्या टाइम्स कृष्ण मोहन
गोण्डा/इटियाथोक। खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल के निलंबन के विरोध में शिक्षकों ने बीआरसी पर भारी संख्या में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और उनके ससम्मान बहाली की मांग की। अध्यापकों ने निराधार, शिकायत व गलत तथ्यों के आधार पर किये गये निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। ब्लाक के कई संगठनों के शिक्षक, शिक्षिकाएं शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल के निलंबन को निरस्त कर उन्हें ससम्मान बहाल करने की मांग की। शिक्षक पदाधिकारियों और शिक्षकों ने बिना साक्ष्य के लगाये गये आरोप को निराधार बताया और कहा कि इस तरह से षड्यंत्र पूर्वक कारवाई को गैर जरूरी है।
खंड शिक्षा अधिकारी पर ऐसे आरोप लगाना गलत:- डॉ राम राज
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामराज ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल ने उक्त प्रकरण के बाद में इस ब्लॉक में जोइनिंग की थी ऐसे में इस प्रकरण में उनके ऊपर आरोप लगाना पूर्णतयः गलत है।
आरोप का पटाक्षेप जरूरी:- डॉ अखिलेश शुक्ल
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ल ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी के निलंबन को तत्काल बहाल किया जाए बिना बहाल के हम लोग संतुष्ट नही हो सकते आज यहां सैकड़ो की संख्या में शिक्षक लामबंद है आवश्यकता पड़ेगी तो हजारों की संख्या में हम लोग आगे भी प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से डा अखिलेश शुक्ल, देव प्रभाकर पांडे, डॉ राम राज, आशीष शुक्ल, अशोक यादव, अभय प्रताप सिंह, जीतेंद्र मौर्य, क्रांति शुक्ल, दिलीप गुप्ता, स्वामी नाथ उपाध्याय, केडी यादव, शिव कुमार दूबे, शिवम रस्तोगी, विश्व जीत यादव, अमित कुमार, चंद्र प्रकाश वर्मा , बृजेश कुमार, कमलेश कुमार, मो रफी, हलीम खां, नीरज शर्मा, शोभा जैक्शन, तृप्ति बंसल, ज्योति कटियार, नीलम श्रीवास्तव, शशि यादव, आशा त्रिपाठी, योगिता श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अध्यापक अध्यापिकायें प्रदर्शन में रहीं।
No comments:
Post a Comment