माधौगंज, हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)। विकासखंड माधौगंज की ग्रामसभा रुदामऊ निवासी वीरेंद्र सिंह अर्कवंशी उर्फ बिक्की ने अपनी लाडली बेटी अनिका सिंह अर्कवंशी के जन्मदिन की तीसरी वर्षगांठ पर बेहद खुशी का इजहार करते हुए अपने परिजनों समेत सर्वप्रथम बासी बाबा देवधाम पहुंच कर पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात प्राचीन एवं सुविख्यात श्री सुनासी नाथ बाबा के दरबार में सपरिवार पहुंचकर लाडली बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की और मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी कड़ी में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर देवधाम रुदामऊ स्थित जय माँ जख्क देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण मानवजीवन के लिए स्वस्थ एवं दीघायु होने के लिए आशिर्वाद मांगा। लाडली बिटिया अनिका सिंह अर्कवंशी के जन्मदिन पर विधायक आशीष सिंह आशू,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद कन्नौजिया,माधौगंज चैयरमेन अनुराग मिश्रा उर्फ छोटे भैया,सोनू तिवारी प्रधान,मंडल महामंत्री रामनरेश आर्य, दीपू सिंह अर्कवंशी, पारस अर्कवंशी, महेंद्र सिंह अर्कवंशी, विनेश सिंह अर्कवंशी,समेत तमाम समाजसेवी प्रतिनिधियों पत्रकारों एवं संभ्रांत नागरिकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी।
No comments:
Post a Comment