अमेठी विजय कुमार सिंह
मुसाफिरखाना अमेठी ।शनिवार को स्थानीय तहसील कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवागत एसडीएम का स्वागत करते हुए स्थानांतरित एसडीएम को भावभीनी विदाई की गई ।समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एसडीएम को विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की यादों पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाएं दी।
स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवागत उपजिलाधिकारी सुनील त्रिवेदी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए तहसीलदार श्रद्धा सिंह ने कहा सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए राजस्व अधिकारियों व कर्मियों की अहम भूमिका होती है। वहीं रजिस्ट्रार कानूनगो हरिहर प्रसाद यादव उदय प्रताप सिंह सेतु राम घनश्याम त्रिपाठी सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर नवागत एसडीएम सुनील त्रिवेदी का स्वागत किया । वहीं गुरुवार को शासन के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर स्थानांतरित किए गए एसडीएम राम शंकर को तहसील कर्मियों ने फूल मालाओं से लाद कर भावभीनी विदाई दी नवागत एसडीएम सुनील त्रिवेदी ने स्थानांतरित उपजिलाधिकारी राम शंकर को विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की।इसके अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने विदाई देते हुए उनके साथ बिताए कार्यकाल को याद करते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उनके संकल्प की चर्चा की ।वहीं निवर्तमान एसडीएम राम शंकर ने समारोह को संबोधित करते हुए करीब एक वर्ष के कार्यकाल में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।समारोह में अशोक सिंह अमर बहादुर अशोक विश्वकर्मा अमर नाथ पांडेय सहित समस्त तहसील कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment