रिपोर्ट - पुष्पेंद्र कुमार
अमांपुर/कासगंज । कस्बे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नगर पंचायत परिसर में चेयरमैन चांद अली खान के नेतृत्व में, प्राथमिक विद्यालय करसाना में प्रधान तौसीफ रजा के नेतृत्व में, वारानगर स्थित प्रथामिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकगणों व बीएलओं ने ग्रामीणों को जागरूक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ चांद अली खान ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। लोगों ने मतदान के लिए जागरूक करने वाले संदेशों की तख्तियां हाथों में लेकर पहले मतदान फिर जलपान, सबसे पहले करो मतदान, वोट फाॅर लोकतंत्र, जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस दौरान चेयरमैन चांद अली खान, प्रधान तौसीफ रजा, भाजपा नेता बृजेश वर्मा, दरबेश फौजी, मुकेश बाबू, अभिजात द्विवेदी, मुकेश कुमार, ओमकार यादव, पुष्पेद वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, अर्चना सक्सेना, पूजा शर्मा, माधवी लता, गजेंद्र पाल,अनीता सोलंकी, शेखर सोलंकी, संजय शाक्य, कमल सक्सेना, सुषमा, वीपी, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment