महफूज अहमद/दैनिक अयोध्या टाइम्स
शुकुल बाजार अमेठी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से तीन लोहे के सोल्जर चुराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल। बताते चलें जसवंत सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी मोहद्दीनपुर जो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में लाइजिनिंग के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के तीन सोल्जर चोरी कर रहे दो अभियुक्तों को पकड़ा और उन्हें शुकुल बाजार पुलिस के हवाले किया। जिसमें अभियुक्तों की पहचान पवन मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा पप्पू सरोज पुत्र रामदीन सरोज निवासी कैमा थाना जगदीशपुर के रूप में हुई। जिसमें चोरी के दौरान प्रयोग किए जाने वाली हीरो होंडा मोटरसाइकिल यूपी 44 ए जेड 8831 को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है क्षेत्र में इस तरह की वारदातें ना होने पाए इसके लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि अपराधी और अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजकता न फैलने पाए इसके लिए अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। तथा प्रमुख कस्बों सहित चौराहों की गश्त बढ़ा दी गई है उन्होंने कहा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस वचनबद्ध है।। तथा आम जनमानस को कोई दिक्कत ना होने पाए इसके लिए शुकुल बाजार पुलिस सदैव तत्पर है फिलहाल पुलिस ने विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment