नितुरिया : पुरुलिया जिले के नितुरिया ब्लॉक के सालतोड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत दुआरे सरकार कार्यक्रम के तहत लोगों को सुविधा प्रदान करने हेतु सालतोड़ कोलियरी हाई स्कूल में आयोजित शिविर में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
सालतोड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत तीसरी बार दुआरे सरकार के तहत सालतोड़ कोलियरी हाई स्कूल में शिविर आयोजित की गई। यहां स्वास्थ्य साथी, खाद्य साथी, म्यूटेशन, जॉब कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य कई तरह की सुविधाओं की प्राप्ति हेतु लोगों ने अपने आवेदन जमा किये।
इस दौरान नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि तृणमूल सरकार सभी लोगों को जीवन उपयोगी सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्पित है। यहां आयोजित दुआरे सरकार शिविर में
योजना के तहत 14 तरह के प्रकल्पों के तहत लोगों को सुविधाएं देने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। लोगों को जल्द ही योजनाओं के लाभ प्राप्त होंगे। कहा हमारी कोशिश है कि कोई भी इनके लाभ से बचे ना रहें।
योजनाओं के लाभ लेने के लिए भारी संख्या में लोग लाइन में खड़े दिखे। महिलाओं की संख्या काबिले गौर थी।
इस मौके पर नितुरिया ब्लॉक के बीडीओ अजय कुमार सामंत, एडीओ परिमल बर्मन, नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, सालतोड़ ग्राम पंचायत प्रधान सुमित सागर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment