चेहराकलां(वैशाली)संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स कटहरा ओ. पी. क्षेत्र के चपैठ गांव निवासी ठाकुर भगत की पत्नी ललिता देवी के घर पर बोलोरो से आये और गाली गलौज व मारपीट करते हुए सादा कागज पर हस्ताक्षर कर दो नहीं तो जान से मारने की धमकी दिया गया है | इस मामले में ललिता देवी ने कटहरा ओ. पी. में हरिचंद्र भगत, संजय भगत रिभा देवी, तीनों गांव जाफरपुर खुटाही , थाना फारूक जिला मुजफ्फरपुर व चकमुन्नी गांव निवासी किशन कुशवाहा व उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है
प्राथमिकी में लिखा है कि 16 जनवरी 21 की सुबह के लगभग पांच बजे में हरिचंद्र भगत संजय भगत, रिभा देवी, व किशन कुशवाहा उनकी पत्नी आदि ने एक राय करके बोलोरो से मेरे घर पर आये और मुझे भद्दी भद्दी गाली देने लगे| इसी दौरान हरिचंद्र भगत ने संजय भगत को आदेश दिया की जान मार दो, इसी पर मुझे बाल पकड़कर जानमारने की नियत से जमीन पर घसिटते हुए सभी ने लाठी, डंडा, फैट मुक्का से मारपीट करके जख्मी से कर दिया| हरिचंद्र भगत ने बोला कि तुम सादा कागज़ पर हस्ताक्षर कर या तुम अपने हिस्सा की जमीन मुझे लिख दो नहीं तो जान मार देंगे, स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु रेफरल अस्पताल खाजेचांद छपड़ा में भर्ती कराया,जो खतरे से बाहर है आवेदन मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment