Monday, January 4, 2021

दो गरीब परिवारों के रिहायशी छप्पर जलकर हुए खाक

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रदीप मिश्रा 

प्रतापगढ़ 
पट्टी आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव में अलाव की चिंगारी से निषाद बस्ती के दो गरीब परिवारों के रिहायशी छप्पर जलकर खाक हो गए। हल्ला गुहार सुनकरआग पर ग्रामीणों ने पानी डालकर काबू पा लिया। दोपहर हुई इस घटना में इन परिवारों की घरेलू गृहस्थी के साथ दो बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गई। रत्तीपुर गांव निवासी राजन निषाद और बांके निषाद के छप्पर आसपास ही हैं। दोपहर में अलाव की चिंगारी उड़कर छप्पर पर जा गिरी। जिससे दोनों के रिहायशी छप्पर से आग की लपटें उठने लगी। शोर-शराबे पर जुटे ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक आग की लपटों में घरेलू गृहस्थी के साथ दो बकरियां भी जलकर मर गई। घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान अंशु सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढाढस बताते हुए तहसील प्रशासन से मदद का भरोसा दिया।

No comments:

Post a Comment