गवानपुर. हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन एच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर लगने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि घटना में साथ रहे पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही हरिवंशपुर गांव निवासी शिवलाल बैठा की 62 वर्षीय पत्नी सोमारी देवी बतायी गयी है. जबकि साथ रहे घायल पोता महेश बैठा के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया गया है. घटना के बाद घायल अमन को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एन एच 22 पर यातायात को अवरुद्ध करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना के संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि मृतक महिला सोमारी देवी अपने पोता के साथ भगवानपुर बाजार जा रही थी. उसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने ठोकर मारते हुए हाजीपुर की ओर भाग निकला. घटना में सोमारी देवी की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भगवानपुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को सङ़क जाम छुड़ाने को लेकर काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक अंचलाधिकारी के बुलाने की मांग पर अङ़े रहे. करीब डेढ़ घंटे बाद अंचलाधिकारी, भगवानपुर नंदकिशोर प्रसाद निराला घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जल्द ही मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया. तब जाकर करीब दो घंटे बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क से हटे।फ़ोटो
No comments:
Post a Comment