राजापाकर( वैशाली )संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को मैट्रिक की होने वाली वार्षिक परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र लेने के लिए छात्र छात्राओं की भीड़ देखी गई।मालूम हो कि बुधवार से मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ होने वाली है। जिसके लिए सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र आवश्यक है। इसलिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा के पहले प्रायोगिक परीक्षा के संचालन के मद्देनजर छात्र छात्राओं के बीच एडमिट कार्ड का वितरण कर दिया गया । प्रायोगिक परीक्षा बुधवार से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा रोटेशन के आधार पर लिए जाऐंगे। वहीं रामसुमारी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्णपुरा के प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रसाद व वरिष्ठ शिक्षक संजय सिन्हा ने बताया कि कल से होने वाली प्रायोगिक परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं को मंगलवार को एडमिट कार्ड का वितरण कर दिया गया है। बचे हुए छात्र छात्राओं को कल भी प्रवेश पत्र दिए जाऐंगे। वहीं राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक जयविजय सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में भी आज अधिकतर छात्र छात्राओं को मैट्रिक के एडमिट कार्ड दे दिए गए हैं । कल से शुरू होने वाली प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विद्यालयों में बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
No comments:
Post a Comment