दैनिक अयोध्या टाइम्स
सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । क्षेत्र के हन्डौर के पूर्व प्रधान स्व. जयकरन सिंह के याद मे पूरे दुनिया सिंह के पुरवा के पास बनेगा स्मृति द्वार ।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए मुन्ना सिंह ने बताया कि कई पंचवर्षीय चुनाव के दौरान ग्राम प्रधान के पद पर रहते हुए गांव के विकास के
लिए यथासंभव सदैव तत्पर रहने वाले पूर्व प्रधान के याद मे गांव मे स्मृति द्वार बनाकर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा, उन्होने
आगे बताया कि इस वर्ष अप्रैल माह मे स्मृति द्वार का शिलान्यास किया जाएगा जिसमें जनपद सहित क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग
मौजूद रहेगें ।
No comments:
Post a Comment