सुनील कुमार गुप्ता
कैसरगंज। बहराइच जनपद में बीते शनिवार के दिन गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा कंबल वितरण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिलाअधिकारी बहराइच, माननीय पुलिस अधीक्षक बहराइच एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी श्री राजदेव सिंह जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में माननीय जिला अधिकारी जी ने अपने उद्बोधन में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार हिंदू युवा वाहिनी पूरे जिले में कंबल वितरण स्वच्छता जागरूकता एवं समरसता भोज के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है उससे सभी संगठनों को प्रेरणा लेने की जरूरत है । पुलिसअधीक्षक जी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्य को यज्ञारुपी कार्य कहा एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक किया साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने माननीय जिलाधिकारी जी एवं माननीय पुलिस अधीक्षक जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि दीन सबन को लखत है, दीनहिं लखे न कोय ।
जो ‘रहीम’ दीनहिं लखै, दीनबंधु सम होय | कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सन्तोष सिह जी ने की।कार्यक़म में दीपक सत्या जी राकेश अग्रवाल जी पवन अग्रवाल जी एवं जिले के पदाधिकारी रणंजय सिंह,मानस पाण्डेय,अभयराज सिंह,रणधीर सिंह,वीरेश सिंह ब़जेश मिश्रा,सुभाष दीक्षित,दीपक तिवारी,आदित्य सोनी,सऩतोष सिंह चन्देल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment