पटेढ़ी बेलसर(वैशाली)संवाद सूत्र.दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पटेढ़ी भाई खां गांव में शुक्रवार को वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल का नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। अभिनन्दन समारोह में जुटे कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए वैशाली विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में चली विकास की लहर के बदौलत ही मतदाताओं ने फिर से उन पर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सूबे के अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर इसे विकसित राज्य के श्रेणी में खड़ा किया जाएगा। साथ ही साथ महिलाओं, अल्पसंख्यकों पिछड़े अतिपिछड़े समेत समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी। पेयजल ¨सचाई एवं सड़क सुविधाओं के व्यापक विस्तार तथा सड़क विहीन गांव को सड़क सम्पर्क की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिलाया। अपराधियों के विरुद्ध कानून के राज का शक्ति से पालन होने की भी बात कही। मौके पर मौजूद प्रबुद्ध नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक को फूल - माला पहनाकर अंग वस्त्र एवं अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किया सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अभिनन्दन हमारा नही बल्कि हमको विधान सभा तक पहुँचाने वाले मतदाताओं का अभिनन्दन करने की जरूरत है । इनके आशीर्वाद से ही हम विधान सभा पहुँच कर आप के क्षेत्र के समस्याओ को दूर करने हुते प्रयत्न करते है ।जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद , मुखिया इंदु देवी , समाज सेवी वलिंद्र सहनी , जदयू नेता सोनू कुमार , श्री राम सिंह , वेदप्रकास , पूर्व प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह , जदयू जिला अध्य्क्ष रोबिन सिंह , अजित कुमार अकेला , चंदेश्वर प्रसाद सिंह , शिक्षक रत्नेश कुमार , वार्ड सदस्य शिवजी भगत , जदयू नेता डॉक्टर सुमन कुमार , सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment