दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
विकास सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स
अम्बेडकरनगर।क्षेत्र में शिक्षा की अखंड ज्योति प्रज्वलित करने वाले महान शिक्षाविद् तथा समाजसेवी के निधन पर लोगों ने शोक सभा करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया । आरडीआर इंटर कॉलेज सिसानी जाफर गंज के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य तथा आरपीएस एम बी एस महाविद्यालय सिसानी जाफर गंज के संस्थापक व प्रबंधक मातिबर सिंह का बीते 30 दिसंबर को हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया था। वह अकबरपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सिसानी में एक कृषक परिवार में जन्मे थे। उन्होंने अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में 1973 में आर डी आर इंटर कॉलेज सिसानी जाफर गंज की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वह विद्यालय की स्थापना से 2013 तक विद्यालय के प्रधानाचार्य रहे तथा सन् 2004 में आरपीएस एमबीएस सिसानी जाफर गंज की स्थापना कर मृत पर्यंत तक प्रबंधक भी रहे। उनके निधन पर जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है वहीं निधन पर देवेंद्र यादव के नेतृत्व में बेलऊवा बरियारपुर में एक शोक सभा आयोजित की गई तथा दो मिनट का मौन धारण किया गया । इस मौके पर कालिका प्रसाद वर्मा ,राम सुंदर वर्मा, राकेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र देव पांडे, रामकुमार वर्मा ,सुशील तिवारी, पारसनाथ यादव, त्रिभुवन वर्मा, संजय उपाध्याय ,शिवसागर सिंह, हरिशंकर सिंह, मुनीराम यादव ,अवधेश वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment