Wednesday, January 6, 2021

चंबल के बीहड़ में तेंदुए की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत


पिनाहट । पिनाहट में एक बार फिर से तेदूआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है।बन विभाग की टीम देर रात तक बीहड खगालती रही ।चारवाहों और किसानो को अकेले बीहड मे न जाने की हिदायत दी है।

      जानकारी के अनुसार थाना मनसुख पुरा के पलोखरा गाँव मे सोमबार की रात खेत पर जाते समय किसान को तेदुआ दिखा ।जिसे देखते ही किसान के होस उड़ गये। तेदूआ की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फेल गई ।सूचना मिलते ही बन दारोगा बृजराज सिंह अपनी टीम के साथ गाँव पहुच गऐ।और बीहड मे ग्रामीणो के साथ मिलकर काम्विँग की ।बन विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ रहने व बीहड मे अकेले न जाने जाने की सलाह दी है। चम्बल मे पहले भी तेदूऔ द्वारा पशुओ और ग्रामीणों पर हमले हो चुके है।
रेंजर बाह अर के सिंह राठौर ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी नीलगाय पर जंगली जानवर ने हमला किया है ।जिस पर 2 दिनसे अपनी टीम के साथ बीहड़ के तटवर्ती गांवों में  अलाउंस कराया जा रहा है ।लोगों से सावधान रहने की अपील की जा रही है।

No comments:

Post a Comment