सरीला (हमीरपुर) विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंडौत में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। बता दें कि कमजोर आय वर्ग के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा देने के लिहाज से वरदान बने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की एक बार फिर शुरुआत हो चुकी है. कोविड-19 महामारी के कारण बीते मार्च में इस साप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. इसी क्रम में रविवार को चंडौत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में महिलाओं और शिशुओं का टीकाकरण किया गया। मेले में बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण का महत्व बताया गया। परिवार नियोजन, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं दस्त व अन्य संक्रमण बीमारियों से रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया। चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस आरोग्य मेले से ग्रामीण मरीजों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल स्वास्थ्य केंद्र पर कई बार चिकित्सक नहीं मिल पाते हैं, ऐसे में मरीजों को शहर के बड़े अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है। इस मेले में चिकित्सक मौके पर ही मौजूद रहेंगे, वे मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं देंगे। इस कवायद का सीधा फायदा ग्रामीण इलाकों के मरीजों को मिलेगा। इसी मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार , डॉ अनूप कुमार , एएनएम ममता देवी , वार्ड बॉय राजेश तिवारी , समस्त आंगनबाड़ी एवं आशा बहु व ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment